Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ के ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का शुभारंभ

डोंगरगढ़ के ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का शुभारंभ

स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और विकास के नए आयाम गढ़ेगे

डोंगरगढ़ के ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का शुभारंभ

एमके शुक्ला-रायपुर-डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया शुभारंभ करते हुए कहा कि  स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और विकास के नए आयाम गढ़ेगे।
डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल के द्वारा आज ग्राम खपरी मे महिलाओं को सशक्तिकरण करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए महिला समृद्धि मिनी मिल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस मिल के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा मिल में,आटा,तेल पिराई, दाल, पानी पाउच, बनाने का कार्य होगा यह कार्य को क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य के द्वारा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है इससे लोगों को रोजगार का अवसर बढ़ेगा व् क्षेत्र का विकास होगा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/  WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU  Twitter:https:DNS11502659  Facebook https:dailynewsservices/

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गोकरन वर्मा, डोगरगढ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि मुरली वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री कमलेश वर्मा,चुम्मन साहू , विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश राजेकर जगदेव साहू, राजू वर्मा, राजू राजपूत, बाबूलाल वर्मा उत्तम जैन, उमाशंकर वर्मा, गोकुल वर्मा, गोविंद वर्मा, सालिकराम टामेश कुमार एवं
समृद्धि महिला समूह के अध्यक्ष पुष्पा वर्मा सचिव अनीता ठाकुर उपाध्यक्ष बहुरा निषाद, सदस्य नयन कुवर यादव, सरस्वती वर्मा लता वर्मा संतोषी वर्मा,बुधनतीन वर्मा, गंगाबाई मेश्राम, ज्योति बाई सुरुचि वर्मा अश्वनी निर्मलकर सुनीता वर्मा पुष्पा यादव खेविश ,शशि कला शकुन मंडावी प्रतिमा बाई, नगीना के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/