अजित पुंज-बागबाहरा– क्षेत्र के प्रभावित बीमित धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि हर वर्ष मई माह तक सँबँधित किसानो को मिलता रहा है । नियमतः उक्त राशि वित्तीय वर्ष अर्थात 31 मार्च तक भुगतान होना चाहिये था,लेकिन खल्लारी क्षेत्र के किसानों को अभी तक उक्त राशि का भुगतान नहीं हुआ है । उक्ताशय का आरोप ,प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा नेता नरेंद्र चन्द्राकर ने लगाया है। किसानों द्वारा कृषि बीमा कम्पनी के अधिकारियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि समिति से भेजी गई बीमित किसानों की सूची मे त्रुटि है, जिसके लिए सँबँधित समितियों को कई बार सुधार कर पुनः जानकारी भेजने बावत पत्र लिखा जा चुका है, परन्तु समितियों द्वारा अब तक जानकारी नहीं भेजी गई है, इसलिए बीमा राशि का भुगतान करने में विलंब हो रहा है।
कोविड केयर हॉस्पिटल में हुआ सुविधाओं का विस्तार,लगे 10 नये वेंटिलेटर मशीन
इसके पूर्व में भी नर्रा,कसेकेरा,और कोमाखान समिति के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी, जिसका खामियाजा उस क्षेत्र के किसान को भुगतना पड़ा है ।कुछ गांवों के किसानों को पिछले साल की बीमा राशि उनके अथक प्रयासों से अभी प्राप्त हुआ है ।कोमाखान के दो कर्मचारियों द्वारा तो किसानों को प्राप्य राशि में से कुछ राशि अपने रिश्तेदार के खाता मे
जमा करने का खेल खेला गया था।किसानों को तहसील कार्यालय की सूची से जानकारी होने पर समिति में उस सँबँध शिकायत दर्ज कराया गया तब उन्हें वास्तविक राशि का पुनः भुगतान किया गया।
धान-अनाज-फसलों के क्रय-विक्रय हेतु मंडिया संचालित होंगी कलेक्टर ने जारी किए आदेश
7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी खेल मंत्रालय ने
सँबँधित निरँकुश अधिकारियों द्वारा किसानों की मजबूरी का मजाक उड़ाते हुए कल एक सूची जो 153 पृष्ठ का हैं, व्हाट्सएप किया गया, जिसे बीमा पात्र किसानों की सूची लिखकर कई व्यक्तियो द्वारा दिनभर उस सूची को लगातार पोस्ट किया जाता रहा है।जो वास्तव मे बीमित पात्र किसानों की सूची न होकर डूप्लीकेट इन्ट्रीज किसानों की सूची है ।
कस्टम मिलिंग के धान उठाव में लापरवाही, 28 राईस मिलर्स को कलेक्टर का नोटिस
इस काँग्रेस सरकार मे सभी अधिकारी, कर्मचारी निरँकुश हो गये है जिसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है ।क्षेत्र के किसान बीमा कंपनी और सहकारी समितियों की लापरवाही से अत्यधिक दुखी और आक्रोशित है,जो कभी भी सैलाब के रूप में शासन के विरूद्ध फूट सकता है ।सरकार उन लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर , किसानों को बीमा राशि का भुगतान तुरंत करने का निर्देश जारी करे ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/