महासमुंद-पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आज शुक्रवार को जरूरतमंदों को राशन सामान बांटे गए। साथ ही कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। वहीं संसदीय सचिव चंद्राकर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
आज शक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला व ब्लाॅक स्तर पर कोविड नियमों को पालन करते हुए जरूरतमंदों को राशन सामान के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। महासमुंद जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव की अगुवाई में शहर के कई वार्डों में जरूरतमंदों को राशन सामान, मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया गया। शहर के वार्ड नं 30 में रावणभाठा के पास राशन सामान के करीब डेढ़ सौ पैकेट वितरित किए गए।
दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिये कोवैक्सीन के परीक्षण की मिली मंजूरी
अर्जुन पुरस्कार विजेता वी तेजस्विनी को 2 लाख रुपये दी आर्थिक सहायता खेल मंत्रालय ने
उपस्थित लोगों को संसदीय सचिव चंद्राकर ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करते हुए माॅस्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया व् कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सावधानी बेहद जरूरी है। मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहना होगा। वहीं लाॅकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी के साथ लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन वैक्सीन लगाने के काम में भी तेजी ला रहा है लेकिन कई लोग भ्रांतियों में फंसे होने के कारण वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। जबकि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने में वैक्सीन सहायक साबित हो रही है। हर किसी को कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगवाने चाहिए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष खिलावन बघेल, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पार्षद राजेश नेताम, बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, नितेंद्र बेनर्जी, ममता चंद्राकर, व्यंकटेश चंद्राकर, अक्षय साकरकर आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/