महासमुंद-अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला महासमुंद के निर्देशन एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारी प्रो. अजय कुमार राजा के मार्गदर्शन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के वोलेंटियर्स अपने अपने गांवों में डोर टू डोर सम्पर्क कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है ।
प्रो. अजय कुमार राजा ने बताया कि अप्रैल माह से कोरोना बेकाबू हो रहा है , महासमुंद जिले में रोजाना 400 के ऊपर मामले सामने आ रहे है ऐसे में कोरोना को हराने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है ,छात्र छात्राएं कोरोना के प्रति शासन के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक घर घर जाकर लोगों को वेक्सीन के फायदे बताकर टीकाकरण हेतु यह जागरूकता अभियान चला रहे है, हम लोगो को बता रहे कि वैक्सीन हमारे शरीर मे जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है व हममें इस वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करता है।
कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का हुआ विस्तार,आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीन लगे
पटेवा में वाहन चेकिंग के दौरान मारुति 800 से 11 KG अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद
आज प्रतिदिन केस इस लिए बढ़ रहे क्योंकि बहुत से लोगों ने पात्र होते हुवे भी अभी तक वेक्सिनेशन नही कराया है, हम लोगों से ये अपील करते है कि हमे वेक्सीन से घबराने की जरूरत नही है यह पूरी तरह सुरक्षित है। यह जागरूकता अभियान प्रकाशमणि साहू, सुशील निषाद एवं अजय साहू के द्वारा ग्राम कुकराडीह मे, रोहित ढीमर ,मनीष चौहान, ऋषभ राजपूत, सूरज प्रकाश वर्मा, ठलेश साहू के द्वारा ग्राम मचेवा में ,गजेंद्र पटेल ,दुर्गेश पटेल, कु. पूर्णिमा साहू के द्वारा ग्राम बरोंडा बाजार में चलाया जा रहा है।
समाज सेवी व उद्योगपति पवन सराफ कोविड केयर सेन्टर के मदद के लिए आगे आए
वोलेंटियर्स दीवारों पर नारा लेखन कर, डोर टू डोर सम्पर्क कर, रंगोली व पोस्टर बनाकर, मित्रों व रिश्तेदारों को कॉल कर यह जागरूकता अभियान चला रहे व लोगों से 100% वेक्सिनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये शासन का सहयोग करने की अपील कर रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/