महासमुंद- वैश्विक महामारी और बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में लाक डाउन जारी है। वहीं इस लाक डाउन से गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को राशन की समस्या न हो जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक 14 एवं 17 में राशन सामग्री वितरण किया।
मेडिकल स्टोर संचालक के अनाधिकृत अस्पताल को प्रशासन ने किया सील
4,50,000 रेमेडिसविर शीशियों का आयात करेगा भारत,आज पहुंचेगी पहली खेप
नगर के वार्डों में ऐसे गरीब परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन सामग्री पहुंचायी जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड 14 तथा 17 में सूखा रासन वितरण किया गय। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पार्षदों सहित सभी से अपील करते हुए कहा कि, अपने आसपास निवासरत ऐसे जरुरतमंद परिवारों की मदद अवश्य करें।
मंजिल,चयन,अतिआवश्यक कार्य हेतू:- महेश राजा की लघु कथा
उन्होंने कहा कि, आपकी छोटी सी मदद से जरुरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद करना किसी ईश्वर सेवा से कम नहीं। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने 2 सौ लोगों के घर घर जाकर सूखा राशन पैकेट वितरण किया। इस अवसर पर सभापति सरला गोलू मदनकार मौजूद थी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/