महासमुंद-पिथौरा थाना अंर्तगत ग्राम गोपालपुर के जंगल में जुआ खेलते 08 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से नगदी रकम 25300 रूपये ,04 नग मोटरसाइकिल,08 नग मोबाइल भी जप्त किया गया आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
25 मार्च को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की थाना पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पिथौरा व साइबर सेल की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया संयुक्त टीम द्वारा साइबर सेल व थाना पिथोरा की टीम द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर के ग्राम गोपालपुर में 08 जुआड़ियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया जिनके नाम इस तरह से है।
6 लाख 27 हजार रुपए के साथ जुआ खेल रहे 6 लोग को पुलिस ने पकड़ा
कृषि विरोधी कानूनों का होली में किया जाएगा दहन : छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन
(1)राजेंद्र साहू लालू साहू 25 वर्ष निवासी लाखगड़ (2)पवन कुमार 30 साल निवासी राजा सेवइयां (3)मोहन निषाद 32 साल निवासी राजा सवैया (4) देवी अग्रवाल 55 साल निवासी लाखगड़ (5)राजू वासुदेव निवासी लाखगड़ (6)पवन यादव 25 साल निवासी लाखागड़ (7)कुलजीत 35 साल बागड़ पारा पिथौरा, (8)सतपाल सिंह 32 साल निवासी बगड़ पारा पिथोरा, के पास एवम फड़ से नगदी रकम 25300 रू नगद 04 नग विभिन्न कंपनी के मोटरसाइकिल 08 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल 52 ताश पत्ती जप्त कर थाना पिथौरा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लोक सभा व् विभिन्न राज्यों की विधान-सभाओं के उपचुनाव में
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी मेघा टेमभूकर साहू व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुपलेष पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केशव कोशले एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, लक्ष्मी साहू, श्रवण दास, प्रकाश नंद, योगेंद्र दुबे, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान संदीप भोई ,पीयूष शर्मा सुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा देव कोशरिया, शैलेन्द्र ठाकुर चम्पू ठाकुर आदि द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/