महासमुंद-अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी में 13 मार्च को दूसरे दिन समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में पधारे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा साहब के संविधान की प्रस्तावना के अनुरुप मैं सभी धर्म व पंथ समान रुप से सम्मान करता हूं। मेरा प्रयास होगा कि देश में सभी धर्मो का समान रुप से विकास हो। पहले यह प्रदेश लोगों के जीवन में नक्सलवाद की समस्या के नाम से जाना जाता था। लेकिन प्रदेश के सुकमा , सरगुजा , दंतेवाड़ा, जिलों के साथ प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में 169 अत्याआधुनिक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं। जहां सभी को समान रुप से निशुल्क शिक्षा प्राप्त होगी।
छत्तीसगढ सरकार ने किसानो के हित के लिए संकल्पित है और 25 सौ रुपए प्रतिक्विटल धान खरीदी का रेट तय किया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्रत्येक किसान के खाते में चार किस्तों में प्रति एकड 10 हजार जमा कराए जा रहे हैं। इस वर्ष का बकाया चौथी किस्त की राशि शीघ्र की मार्च महीने के आखरी सप्ताह में जमा करा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अगले वित्तीय वर्ष के लिए 5703 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश में गोधान न्याय योजना से 40 प्रतिशत भूमि हीन किसानों व रोजगार का अवसर प्रदान किया है। योजना के तहत 2 रुपए किलो में गोबर खरीद कर सरकार स्वसहायता समूहों को रोजगार देने 10 रुपए किलो में वर्मी कम्पोस्ट खाद्य की बिक्री किया जा रहा है। अब प्रदेश में गौवंश की रक्षा के लिए उठाए गए कदम अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय योजना साबित हो रहा है।
रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित
इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं
सीएम बघेल ने कहा कि सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज के रुप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें सिरपुर, मैनपाट व डोंगरगढ का बुद्वा सर्किट के रुप में विकसित करने की योजना है। मुख्यमंत्री सिरपुर के पर्यटन व विकास , तालाबों का सौंदर्याकरण, उपवन, भव्य स्वागत द्वार, नौकायान के लिए कई योजना के तहत बजट में राशि देने की घोषणा की है।
संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ की धरती शैव व वैष्णव एवं बुद्व की धरती रही है। यहां सभी धर्म एवं सम्प्रदायों का समान रुप से विकसित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां अनेक हिंदु धर्म के देवी देवताओं के साथ साथ कबीर पंथ, सतनाम पंथ के उपासना स्थल हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली विवि के प्रोफेसर रतन लाल एवं जामिया मिलिया की प्रोफेसर हेमलता महेश्वर ने कहा कि अपनी मांग रखी की सिरपुर की धरती पर अंतरराष्ट्रीय बौद्व विवि की स्थापना की जाए। और सिरपुर जैसे विश्व धरोहर को अंतराष्ट्रीय वर्ड हेरिटेज के रुप में स्थान दिलाया जाए।
” लिटिल मास्टर ” के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मान
जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने सीएम बघेल से मांग किया कि प्रदेश में 500 मेधावी छात्रों का चयन कर विदेश में अध्ययन के लिए भेजने छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए। जिससे विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन कर सके। श्री मंडल ने कहा कि बोध गया , सिरपुर का विकास किया जाए। जिससे पर्यटकों के आने से एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने छत्तीसगढ हेरिटेज एवं कल्चरण फाउंडेशन के ओर से मुख्यमंत्री को मांग पत्र को सौंपा गया। मांग पत्र में सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज के रुप में विकसित करने की प्रस्ताव दिया गया। छत्तीसगढ के सांस्कृतिक एवं हेरिजेट के संरक्षण के कार्य करने के लिए फाउंडेशन को नयारायपुर में 5 एकड़ जमीन और फंड की मांग की है। इसके साथ प्रत्येक वर्ष सिरपुर महोत्सव आयोजित करने के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की मांग रखा गया है।
महोत्सव में शामिल हुए महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, स्थानीय विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, सरायपाली विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/