Home छत्तीसगढ़ ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ व् स्पंदन का हुआ आयोजन

ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ व् स्पंदन का हुआ आयोजन

ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ व् स्पंदन का हुआ आयोजन

महासमुंद-जिला पुलिस द्वारा चौकी टूहलू थाना कोमाखान के ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के मध्य विविध खेल का आयोजन किया गया साथ ही खेल सहित अन्य सामग्री वितरित की।

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

ग्राम चोरभट्टी के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, DSP तिलेश्वर यादव, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट मुकेश मीणा, पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा की सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना हमर पुलिस हमर संग का उद्देश्य है। ग्रामीणों के मन से भय को समाप्त करना है।

उद्योगों में मजदूरों का शोषण क्यों ? सरकार से सवाल विधायक अनिता शर्मा का

ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ व् स्पंदन का हुआ आयोजन

एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन पर वन विभाग ने की कार्यवाही

ग्रामीणों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि पुलिस को बिना भय के अपनी समस्या बताऐं। एटीएम धोखाधड़ी, साइबर क्राइम की जानकारी के द्वारा बच्चों को अपराध से दूर रहने को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एसडीओपी लितेश सिंह, तिलेश्वर यादव डीएसपी, निरीक्षक रामावतार पटेल थाना प्रभारी कोमाखान, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर, चौकी प्रभारी टुहलू एसआई लक्ष्मी नारायण साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौजूद थे।

 थाना तेंदुकोना में स्पंदन का आयोजन

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आज थाना तेंदुकोना में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमे उपस्थित होकर उन्होने परेड का जायजा लिया एवं कर्मचारियो की गुजारिश सुनी । स्पंदन कार्यक्रम मे थाना तेंदुकोना,बागबाहरा, कोमाखान, खल्लारी, पटेवा, पिथौरा, सांकरा व चौकी बुन्देली, टुहलु के अधिकारी/कर्मचारी एवं इनके साथ एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, डीएसपी तिलेश्वर यादव,अपूर्वा सिंह, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर. नायर, थाना/चौकी प्रभारीगण भी सम्मिलित हुये।

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

पुलिस मुख्यालय के ’’स्पंदन’’ अभियान के तहत थाना तेंदुकोना परिसर में परेड का आयोजन किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

परेड में सम्मिलित जवानों के उत्साहवर्द्धन हेतु अच्छे ड्रिल एवं वेशभुषा पर उन्हें

ईनाम से पुरस्कृत किया गया। साथ ही “अबूझमाड़ पीस मैराथन” के प्रमोशन

(प्रचार) करने तेंदुकोना में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/