महासमुन्द- जिले में शनिवार से कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। जिसके तहत राजस्व, पुलिस, शहरी निकाय के साथ ही पंचायत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। कलेक्टर डोमन सिंह आज सोमवार जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अपना कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है।
कलेक्टर टीका लगवाने के बाद आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। इसके बाद आफिस आकर सरकारी कामकाज निपटाया। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने भी कोविड का टीका लगवाया। अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक सहित एसडीएम. सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं डिप्टी कलेक्टरों ने भी टीकाकरण कराया। इस मौके पर मेडिकल काॅलेज महासमुन्द के डीन डाॅ. पीके. निगम और डा. छत्रपाल चन्द्राकर मौजूद थे।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
ओडिशा के केओन्झार जिले में हाथी की दांत व् तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज लगवाने का इंतजार है। टीका लगवाने पर कोई भी साईड इफेक्ट नहीं है। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि कोविड शील्ड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। कोविड का टीकाकरण दो बार लगाया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण से पहले कलेक्टर के द्वारा पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाएं। टीकाकरण के बाद वे आधे घंटे के लिए निगरानी कक्ष में रुके।
सोलापुर महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर डाली काली स्याही
कलेक्टर के टीकाकरण के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने भी टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद डॉ. मित्तल ने कहा कि वैक्सीन टीका के बाद किसी तरह का साईड इफेक्ट नहीं हुआ।
जो भी लोग वैक्सीन लिए, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई।
वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा
कि इससे साफ है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा
की कोविड वैक्सीन लगने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं
होगी। समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/