ओडिशा: विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है केओन्झार जिले में छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से दो नग हाथी की दांत और एक तेंदुए की खाल जब्त की है तीन आरोपियों के पास से मिले वन्यजीवों जीवों के अवशेष पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है इस मामले की जांच चल रही है।
तपोवन रैनी बिजली परियोजना में बचाव कार्य जारी अबतक 14 शव किए गए बरामद
ग्वालियर मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क पर मिलेगी छूट-CM चौहान
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य और ओडिसा राज्य की सीमा पर वन्य प्राणी एक पेंगोलीन की अवैध तस्करी में एक आरोपी को पेंगोलीन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई कंजरवेशन केयर सोसायटी वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की नीतू गुप्ता और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
इस संबंध में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी)
अरूण पाण्डेय ने बताया कि नीतू गुप्ता को छत्तीसगढ़-ओडिसा
बार्डर में एक नग वन्य प्राणी पेंगोलीन को ओडिसा के गांव सरसोंपदर
में तस्करी के लिए पकड़कर रखने की जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई थी।
सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण की फाइल आगे बढ़ी PWD मंत्री ने दी जानकारी
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/