दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में #UnionBudget 2021-22 को एक टैब के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी और पढ़ेंगी,इस बार का बजट पेपरलेस होगा बजट को पारंपरिक ‘बही खाता’ के स्थान पर टैबलेट ने ले लिया है COVID के कारण इस वर्ष पहली बार बजट पेपरलेस होगा। यह सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 11 बजे अपना तीसरा बजट पेश करेंगी मालुम हो कि ससंद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो चुका है आज पेश होने वाले बजट पर देशभर की नजर रहेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, MoS वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने #UnionBudget 2021-22 पेश करने से पहले कुछ देर पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।
हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/