स्नातक बेरोज़गार इंजीनियर युवक को ब्लॉक स्तर मिलेंगे 20 लाख तक के निर्माण कार्य

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

महासमुंद -लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य में एकीकृत ‘‘ई‘‘ श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू की गई है। ‘‘ई‘‘ श्रेणी पंजीयन के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार इंजीनियर युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु 20 लाख रूपए तक की लागत के निर्माण कार्य ब्लॉक स्तर पर देने का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय की स्टार्स परियोजना पर विश्व बैंक 50 करोड़ डॉलर का सहायता करेगा

कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर.सिन्हा ने बताया कि  ज़िले स्नातकधारी बेरोज़गारो इंजीनियर को  ई‘‘ श्रेणी पंजीयन हेतु कार्यपालन अभियंता  में लोक निर्माण विभाग संभाग महासमुंद को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। ईई सिन्हा ने बताया कि इच्छुक स्नातक बेरोज़गार इंजीनियर युवा पंजीयन हेतु दस्तावेज के साथ नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर आवेदन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग महासमुंद में सम्पर्क कर सकते है।

गोधन न्याय योजना में लापरवाही 2 पंचायत सचिव निलंबित 5 को नोटिस जारी

इससे अधिक लागत के कार्यों में डिप्लोमा इंजीनियर तथा एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य में स्नातक इंजीनियर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान अनिवार्य किया गया है।

डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार रूपए प्रति माह तथा स्नातक

इंजीनियर को 25 हजार न्यूनतम प्रति माह भुगतान का भी प्रावधान

किया गया है। निविदा अनुबंध में इंजीनियरों की नियुक्ति की अनिवार्यता

किए जाने से बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices