महासमुन्द- जिले में पहली बार वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलें। छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर व्यक्तिगत वनाधिकार और ग्रामसभा को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र वितरण की शुरूआत की।
गृहमंत्री जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद सर्किट हाऊस में संक्षिप्त कार्यक्रम में हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र वितरित किए। जिले में पहली बार सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र का वितरण किया गया है।
संक्षिप्त कार्यक्रम में 5 व्यक्तिगत वनाधिकार और 5 ग्रामसभा को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र मिलें। इस प्रकार कुल दस वनाधिकार पत्र सौंपे गए। छत्तीसगढ़ उन अग्रणी राज्यों में से है जिनके वनाधिकार अधिनियम प्रावधानों को प्रमुखता से वनवासियों के हित में लागू किया गया है।
राज्य शासन का कृषकों के हित में अहम निर्णय,लाख की खेती को मिला कृषि का दर्जा
छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र देने में अब छत्तीसगढ़ के महासमुंद का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस से ये पाॅचों ग्राम सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मिलने पर जंगल, जंगली जानवर तथा जैव विविधता की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा उसको पुनर्जीवित एवम् प्रबंधन करने के लिए अधिकृत हो गई हैं। उन्होंने व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावा हक के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्रामों/दावेदारों बकमा, सिर्री पठारीमुड़ा, पण्डरीपानी, टेढ़ीनाला और द्वारतलाकला को 675.763 रकबा हेक्टेयर वितरण किया गया। इसी प्रकार व्यक्ति वनाधिकार पत्र ग्राम गुलझर बेदन बाई, दाबपाली के कंगलू राम, फुलझर के सालिक, टोंगोपाली कला के दो लोग नंदलाल और रतिराम को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र सौपें इनका रकबा 3.490 रकबा हेक्टेयर हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एन.आर.देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, डॉ.रश्मि चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices