उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

आबकारी वृत बागबाहरा की कार्यवाही,शुष्क दिवस पर पकड़ी गयी दिगर प्रांत की शराब

उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

महासमुंद-आबकारी विभाग बागबाहरा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा  पर बड़ी कार्यवाही की है एक व्यक्ति के पास से 1100 नग जेब्रा ब्रांड मदिरा के साथ गिरफ़्तार किया है

आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी. त्रिपाठी के निर्देशन में तथा महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह एवं ज़िला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में26जनवरी शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग द्वारा उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गयी।

860 लीटर ओपी व् बड़ी मात्रा में MP का गोवा बरामद,आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा बोडरिदादर बाघामुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी ग्राम क़ुलियाबांधा थाना बेलटुकरि ज़िला नयापारा(उड़ीसा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके क़ब्ज़े से चार जूट की बोरियों में भरी 1100नग ज़ेब्रा छाप उड़ीसा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200ml कुल 220.0ली. मदिरा जप्त किया गया । उक्त आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(a) के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सविता रानी मेश्राम के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मधुकर श्याम हरित, कौशल सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक शिवकुमार साहू, आरक्षक इरफ़ान अली , लेखराम देशमुख एवं गांधीराम ठाकुर के द्वारा की गई।

जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गरियाबंद वन मंडल की कार्यवाही

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices