राकेश शर्मा की रिपोर्ट –
खरियार रोड- गत बुधवार 6 नवंबर की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन में पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला अमरौतिन बाई राउत के दोनों पैर कट गए जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वार्ड क्र.14 खोपेतरा निवासी अमरौतिन नौकरानी का काम करती थी । घटना के वक्त अमरौतिन अपने कार्यस्थल जाने हेतु नई बिछाई गई 4 नंबर रेलवे लाइन को पार करने हेतु उसमे खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकले की कोशिस कर रही थी किन्तु सिग्नल हो जाने से मालगाड़ी (बीसीएन) चल पड़ी और यह दुर्घटना घट गई । घटना के बाद तुरतं उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले में दोपहर बाद पहुँची कांटाबांजी रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहन नायक एव स्थानीय इंचार्ज मंगल सिंह ने धारा 174 के तहत केस क्र. 32/19 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की.
यहाँ पढ़े :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुग्रह राशि को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा-
उल्लेखनीय होगा कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद प्लेटफार्म की संख्या बड़ने के उपरांत पूर्व में बने एकमात्र पैदल पुल की लंबाई नही बढ़ाई गई है । रेलवे स्टेशन के आसपास स्तिथ वार्ड क्र. 13 ,14 के सैकड़ों लोग अपने दैनिक कार्य से खरियार रोड मुख्य टाउन आने के लिए जान जोखिम में डालकर पटरी पार के लिए विवश है ।इस घटना के पूर्व अनेक बार विभिन्न सामाजिक संस्था एव नगरवासियों द्वारा पुल की लंबाई बढ़ाने की रेलवे प्रशासन एव रेलमंत्री से मौखिक एव लिखित मांग की जा चुकी है किंतु प्रसाशन ने इस ओर ध्यान नही दिया नतीजन अमरौतिन बाई की मृत्यु हो गई जिससे लोगो मे आक्रोश है एव पूल की लंबाई बढ़ाने की मांग फिर से तेज़ हो गई है.