Home छत्तीसगढ़ अध्यक्ष ने सफाई मित्र बहनों को ठंड से बचाव के लिए किया...

अध्यक्ष ने सफाई मित्र बहनों को ठंड से बचाव के लिए किया सामग्री वितरण-

महासमुंद: शीतलहर के कारण ठंड भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में भरी ठंड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सफाई मित्र बहनों को राहत देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने 116 बहनों को ग्लब्स, एप्रोन और जूती का वितरण किया. शहर के 14 हजार से अधिक घरों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. इस काम में 116 सफाई मित्र बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. तो दूसरी ओर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में शीतलहर भी चल रही है. इसके चलते ठंड भी काफी बढ़ गई है.

इसके मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सफाई मित्र बहनों को भी ठंड से बचाव के लिए हेण्ड ग्लब्स, एप्रोन तथा जूती मुहैया कराया है. आज सुबह पालिका अध्यक्ष  चंद्राकर ने तुमाड़बरी, खरोरा, खैरा तथा दलदली रोड स्थित मणिकंचन केन्द्र पहुंच कर सफाई मित्र बहनों को इन सारे वस्तु का वितरण किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने आसपास ऐसे कोई भी व्यक्ति जो ठंड में इधर उधर भटकते हुए देखे तो उनकी मदद करे.

यह भी पढ़े :भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी लोकतांत्रिक पार्टी है- संजय श्रीवास्तव

या फिर नगर पालिका को इसकी सूचना भी दे सकते हैं. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध महिला हो पुरूष हो बेघर और बेसहारा हो. मंदबुद्धि या फिर विक्षिप्त ही क्यों न हो ऐसे ठंड में पुराने वस्त्र या भोजन भी देकर उनकी सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता से जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाएगी. इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष वर्मा, रामसनी जायसवाल, सुपरवाइजर द्वय रमा महानंद, मोहन दास मानिकपुरी, हेमलता शर्मा, टिकेश्वरी मिर्री सहित सफाई मित्र बहने उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com