रायपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के 3 मंडलों का प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन एकात्म परिसर में प्रारंभ हुआ। उदघाटन सत्र में रायपुर सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधायक नंदकुमार साहू एवं जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सोनी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास किए बिना नए भारत के निर्माण की कल्पना बेमानी है।
समाज के हर वर्ग की चिंता
मोदी सरकार इसी दिशा में लगातार 6 वर्षों से कार्य कर रही है। समाज के हर वर्ग की चिंता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने की है ,राज्य की राजनीति पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषय पर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जिन लोक लुभावने वादे के आधार पर कांग्रेस ने सरकार बनाई उसमें से 10 प्रतिशत वादे भी राज्य सरकार ने पूरे नहीं किए। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को एक्सीडेंटल सरकार बताया।
विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा की आजादी के बाद स्वयं महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने का सुझाव दिया था। सन 1951 में जनसंघ की स्थापना से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ लगातार 6 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसमें धारा 370 समाप्त कर अखंड भारत की कल्पना साकार करने के साथ-साथ मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाने एवं राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ कर भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम को किसान नेता संदीप शर्मा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ओंकार बैंस, रमेश सिंह ठाकुर, श्यामा चक्रवर्ती , अकबर अली, खेम सेन, संजय तिवारी, बिंदु माहेश्वरी, विश्वनंदिनी पांडे,पदमा चंद्राकर,रविंद्र सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश साहू ,होरीलाल देवांगन, जितेंद्र धुरंधर ,उर्मिला चौहान, रामलाल साहू, संतोष तिवारी, संजय यादव,शारदा पटेल,सुशीला धीवर,कुंती साहू,सुनीता वर्मा,जब्बार डगली,डॉ विवेक श्रीवास्तव, जितेंद्र नाग, उमाशंकर साहू, मेघराम साहू,मिनी पांडे,अमलेश सिंह, रंजीत गौतम,रविंद्र चौहान,लोकनाथ दत्ता, असीम हलदर,विकास शुक्ला, मोहन साहू, गिरीश चतुर्वेदी, विशाल चावला, सोनू जैन,पवन साहू, संगीता सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार मंत्री राजीव मिश्रा द्वारा दी गयी |
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com