महासमुंद- पिथौरा क्षेत्र में 800 नग नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं उनके पास से एक टाटा ACE (छोटा हाथी) भी बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से मिली सामग्रियों की कीमत 7,49,696/-(सात लाख उन्चास हजार छः सौ छियानबे) रुपए आंकी गई है। उनके खिलाफ 420 भादवि एवं काॅपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही किया गया है।
मुखबीर की सुचना पर की गई कार्यवाही
कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभनपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा पिथौरा क्षेत्र में नकली इंजन आयल बडी मात्रा में खपाने वाले है। जिस पर सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 तेजरतार से रायपुर की ओर से आ रही थी। जिसे लहरौद पडाॅव NH 53 ओवर ब्रिज के पास रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति बैठें मिले जिनसे नाम पता पूछने पर 01. विजय गुप्ता पिता बृज गुप्ता (35) निवासी अभनपुर जिला रायपुर 02. भागवत डहरिया पिता बिसाहत डहरिया (45) निवासी गोतियारढीही थाना अभनपुर, रायपुर तथा 03. दिलीप खरे पिता दिनेश खरे (22) निवासी अभनपुर जिला रायपुर सवार थे।
पूछताछ करने पर रायपुर का होना और पिथौरा, सांकरा, बसना आदि जगहों में इंजन आयल ब्रिकी के लिए लाना बतायें। जाॅच पर वाहन में 19 कार्टून में रखा 398 नग कस्ट्रौल कंपनी का एवं 400 नग सर्वो कंपनी आयल होना पाया गया जिन्हे उक्त आयल का दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर विजय गुप्ता द्वारा उक्त आयल को डुप्लीकेट आयल होना एवं स्वयं बनाना बताया उक्त आयल रखने के संबंध में आरोपियों को 91 जा. फौ. का नोटिस देने वैध दस्तावेज नही होना लिखित में पेश किये है।
महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना किया पूर्ण महासमुंद जिला पुलिस ने
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव राम कोसले, जिला सायबर सेल तथा थाना सांकरा की टीम द्वारा की गई ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com