बलौदाबाजार-जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के माध्यम से कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है।ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। प्रवेश परीक्षा हेतु आवदेन पत्र एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनएवीवोडीएवायए डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसईआईटीईएमएस डॉट इन श्लेस एनवीएसआरईजीएन पर उपलब्ध है।
सरायपाली जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जनवरी को-
जिले के एक मात्र लवन नगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी गिरी ने बताया की कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा तिथि 10 अप्रैल 2021 को एवं कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा तिथि 13 फरवरी 2021को निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जो 15 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा।
आज एक और निजी हास्पिटल में आरटीपीसीआर जांच की दी गई अनुमति
यह ऑनलाइन आवदेन पूर्णतः निःशुल्क है। प्राचार्य गिरी ने आगें बताया की प्रवेश परीक्षा में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन में समस्या एवं अधिक जानकारी हेतु वह विद्यालय के हेल्प डेस्क में फोन कर सम्पर्क कर सकतें है। हेल्पलाइन लाइन नम्बर इस प्रकार है डी गिरी प्राचार्य पी के झा ,पी गायकवाड़, रंजन उपाध्याय ,आकाश पटेल से सम्पर्क कर सकतें है।
जिले में कही-कही पर वर्षा हुई
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में चक्रवाती तूफ़ान के कारण कही-कही पर वर्षा हुई है आकस्मिक वर्षा रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 26.11.2020 को जिला के बलौदाबाजार तहसील में – 0.0 मिमी,पलारी – 8.0 मिमी ,भाटापारा – 0.0 मिमी ,सिमगा – 0.0 मिमी ,कसडोल – 0.0 मिमी व् बिलाईगढ़ तहसील में – 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है मौसम विभाग के अनुसार 27 नवम्बर को प्रदेश में चक्रवाती तूफ़ान के कारण कही-कही पर अधिक वर्षा और आसमान में बदली छाए रहने के साथ तेज गति से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है
केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन,सौपे ज्ञापन
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com