चार मंजिला फैक्ट्री में लगी आग,आग बुझाते समय 3 दमकल कर्मचारी झुलसे

साभार ANI

दिल्ली: पीरगढ़ी इलाके में चार मंजिला फैक्ट्री में कल देर रात आग लग गई आग फैलते हुए बगल की इमारत को भी अपने घेरे में ले ली घटना स्थल पर  28 दमकल की वाहने मौजूद हैं जो आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है आग बुझाते समय  3 अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गए है अभी भी अग्निशमन अभियान चल रहा है। अभी तक यह पता नही चल पाया है कि फैक्ट्री में जब आग लगी तो कोई कर्मचारी भी था या नहीं. फैक्ट्री में आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी भी जानकारी नहीं मिल पायी है.अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

साभार