Home छत्तीसगढ़ फार्चून नेत्रहीन विद्यालय में गांधी जयंती पर स्वच्छता व् मास्क वितरण कार्यक्रम

फार्चून नेत्रहीन विद्यालय में गांधी जयंती पर स्वच्छता व् मास्क वितरण कार्यक्रम

gaandhi jyanti

बागबाहरा – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151 वीं जयंती के अवसर पर फार्चून नेत्रहीन विद्यालय करमा पटपर में कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में शिक्षक ,शिक्षिकाओं , स्टाफ एवम् ग्राम वासियों की उपस्थिति में महात्मा गांधी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर भजन कार्यक्रम किया गया इसके बाद विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ़-सफाई किया गया ।

संस्था के संचालक निरंजन साहू ने बताया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्रही ऑनलाइन चर्चा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए स्वच्छता का हमेशा पालन करने ,कोवीद संक्रमण के चलते मास्क पहनने ,सुरक्षित दूरी बनाए रखने , साबुन से बार बार हाथ धोने तथा अन्य नियमों का पालन करने विद्यालय के बच्चों को उचित देखभाल करने का संदेश दिया ।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दोहरीकरण व विद्युतीयकरण कार्यों का निरीक्षण

gaandhi jyanti

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज आफ टॉरपीडो सफलतापूर्वक परीक्षण

विश्वनाथ पाणीग्राही द्वारा भेजे 100 मास्क का वितरण किया गया। संस्था के विश्वनाथ अग्रवाल , हरीश पांडेय का सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता है साथ ही एच के श्रीवास्तव,अतुल बग्गा ,ठाकुरराम कुंजेकार , किशोर गुप्ता , तुलसीराम बरिहा , दिलेश्वर चंद्राकर , पवन पटेल , माया राम पटेल ,श्याम पटेल ,हेमलाल बरीहा ,मोहन भोई ,सरपंच, भोजराम वर्मा ,जैतराम वर्मा की भूमिका रहती है.

दशहरा पर्व एवं पुतला दहन के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देश

कार्यक्रम में रश्मि साहू ,हुलसी साहू ,वर्षा चक्रधारी ,पुष्पलता पटेल ,भूमिका यादव ,प्रीति यादव ,लक्ष्मी प्रिया साहू , भागवत भार्गव , पार्वती ठाकुर , वीरू शुक्ला ,सरपंच प्रीति सोनवानी , मोहन सोनवानी ,नारद बारिहा ,शुशिला ठाकुर सहित स्टाफ एवम् ग्रामवासियों की सहभागिता रही।

हमसे जुड़े :