कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक हेलीपैड से एक हेलीकॉप्टर को टिड्डी नियंत्रण के लिए स्प्रे उपकरण के साथ रवाना किया।
ये हेलिकॉप्टर टिड्डी नियंत्रण के लिए बाड़मेर में उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पर तैनात रहेगा और वहाँ से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और नागौर के रेगिस्तानी इलाकों में जाएगा। एक पायलट वाले 206-बी तीन हेलीकॉप्टर एक बार में 250 लीटर की क्षमता वाला कीटनाशक ले जा सकता है और एक उड़ान में यह लगभग 25 से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है।
सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद
इस अवसर पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों मशीनों और वाहनों को इस काम पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य टिड्डियों की समस्या से निपटने के लिए राज्य आपदा राहत कोष का उपयोग कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि एक अनुमान लगाया गया था कि इस वर्ष टिड्डी दल की समस्या अधिक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारियां पूरी है और सभी राज्य सरकारें सतर्क हैं तथा केंद्र के साथ निरंतर समन्वय से काम कर रही हैं।
मौसम:- अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और उससे सटे पूर्वी भारत में वर्षा
टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए पहली बार ड्रोन का उपयोग किया गया है और आज से हेलीकॉप्टर के उपयोग के साथ कीटनाशकों का हवाई छिड़काव भी शुरू किया गया है। टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए अब तक 12 ड्रोन जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और नागौर में नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं। टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।
जुड़िये हमसे :-***