Home देश टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत दुनिया का...

टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना

हेलिकॉप्टर टिड्डी नियंत्रण के लिए बाड़मेर में उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पर तैनात रहेगा

टिड्डी दल 12705

कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक हेलीपैड से एक हेलीकॉप्टर को टिड्डी नियंत्रण के लिए स्प्रे उपकरण के साथ रवाना किया।

ये हेलिकॉप्टर टिड्डी नियंत्रण के लिए बाड़मेर में उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पर तैनात रहेगा और वहाँ से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और नागौर के रेगिस्तानी इलाकों में जाएगा। एक पायलट वाले 206-बी तीन हेलीकॉप्टर एक बार में 250 लीटर की क्षमता वाला कीटनाशक ले जा सकता है और एक उड़ान में यह लगभग 25 से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है।

सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद

इस अवसर पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि बड़ी संख्‍या में लोगों मशीनों और वाहनों को इस काम पर लगाया गया है। उन्‍होंने कहा कि संबंधित राज्य टिड्डियों की समस्या से निपटने के लिए राज्य आपदा राहत कोष का उपयोग कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि एक अनुमान लगाया गया था कि इस वर्ष टिड्डी दल की समस्या अधिक होगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार की तैयारियां पूरी है और सभी राज्य सरकारें सतर्क हैं तथा केंद्र के साथ निरंतर समन्वय से काम कर रही हैं।

मौसम:- अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और उससे सटे पूर्वी भारत में वर्षा

टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए पहली बार ड्रोन का उपयोग किया गया है और आज से हेलीकॉप्टर के उपयोग के साथ कीटनाशकों का हवाई छिड़काव भी शुरू किया गया है। टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए अब तक 12 ड्रोन जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और नागौर में नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं। टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-