महासमुंद- महासमुंद में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों को जिला हाॅस्पिटल के अलावा चार हाॅस्पिटलों से संबद्धता प्रदान किया गया है। जहां मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल तथा विधायक विनोद चंद्राकर के अथक प्रयास से महासमुंद में इसके लिए केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। विधायक चंद्राकर ने बताया कि पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग छग शासन के अवर सचिव सुनील नारायणिया ने आदेश जारी किया है कि महासमुंद में प्रस्तावित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए महासमुंद जिला हाॅस्पिटल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव, बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा महासमुंद से संबद्धता प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े:- टिड्डियों का दल तीन समूहों में झुंझुनू ,गुरुग्राम, पलवल और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा
विधायक विनोद चंद्राकर ने इसके बारे में आगे बताया कि केंद्र सरकार की ओर से महासमुंद में 325 करोड़ की लागत से मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें केंद्र का 60 प्रतिशत व राज्य सरकार का 40 प्रतिशत शेयर होगा। मेडिकल काॅलेज, महासमुंद जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए वे शुरू से प्रयासरत रहे हैं।
पौधरोपण
महासमुन्द-27 जून को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने लॉक डाउन में बेहतर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को विधायक विनोद चंद्राकर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के बाद विधायक सहित अन्य अतिथियों ने सामुदायिक भवन के सामने पौधरोपण किया। विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना बेहद जरूरी है,इसके लिए पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़े- सफल आपरेशन कर गर्भाशय से निकाला गया डेढ़ किलो का गोलाकार सिष्ट
जुड़िये हमसे :-***