Home विविध ट्रेंडिंग खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गिरा रेस्क्यू टीम...

खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गिरा रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी

Operation underway to rescue
साभार ANI

मध्य प्रदेश में पृथ्वीपुर क्षेत्र के गांव सेतुराबराह में एक खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते आज सुबह गिर गया है उसे बचाने के लिए प्रशासन के द्वारा ऑपरेशन जारी है घटना स्थल पर सेना भी मौके पर पहुंची।

अतिरिक्त एसपी, निवाड़ी जिले ने पुष्टि की कि बचाव दल ने बच्चे की आवाज सुनने में सक्षम है .एएसपी निवारी प्रतिभा त्रिपाठी कहती हैं कि हमने एसडीआरएफ, सेना और अन्य सभी संसाधनों को प्राप्त कर लिया है। अगले 2-3 घंटों में बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। बच्चा 200 फीट बोरवेल की गहराई में गिरा है

मालगांव हत्याकांड : इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने की मांग
Operation underway to rescue-1मजदूर दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश संसदीय सचिव ने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने टीव्टर में लिखा है कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा। ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें।

भारत में सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी राष्ट्रीय रिकवरी दर 92% से हुई अधिक

निवाड़ीः मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां निवाड़ी जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया गया है कि बोरवेल में गिरे बच्चे की अंदर से रोने की आवाज आ रही है. निवाड़ी जिले अतिरिक्त एसपी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है.

बंजर भूमि ने समूह को दी आमदनी, गेंदा फूल से पहली बार मिला 20 हजार रुपए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com