महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-14 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 54 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3631 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 63 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2712 आज हुये मृत्यू की संख्या 03 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 47 है.
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 20 बागबाहरा 04 पिथौरा14 बसना 07 सरायपाली 09 है इस तरह से आज जिले कुल54कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
यह भी पढ़े :-35 वर्षीय मरीज की मौत मरणोपरांत निकला कोविड पाॅजिटिव
कोरोना के 74 नये मामले, 68 रोगमुक्त
बलौदाबाजार:जिले में कोरोना के 74 नये मरीज़ सामने आए हैं। वहीं 68 पुराने मरीज़ों को कोरोना से मुक्ति मिली है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिले में बढ़कर 4315 हो गई है। इसमें 3252 का इलाज़ हो चुका है और 1007 का इलाज़ चल रहा है। कोरोना से एक भी मौत आज नहीं होने की जानकारी है। वैसे जिले में शुरू से लेकर अब तक 56 मौत रिकार्ड की गई है।
यह भी पढ़े :-आबकरी विभाग ने 31 लीटर ओड़िशा निर्मित जेब्रा छाप मदिरा जप्त किया-
जिले में कोरोना जांच के 791 नमूने लिए गए। जिसमें 562 एंटीजन, 156 आरटीपीसीआर और 73 ट्रू नॉट के सैंपल शामिल हैं। सीएमएचओ ने आज मिले 74 पॉजिटिव मामलों की ब्लॉक वार जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार में 16, भाटापारा में 17, बिलाईगढ़ में 10, कसडोल में 8, पलारी में 12 और सिमगा में 11 धनात्मक कोरोना प्रकरण सामने आए हैं.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com