बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 145 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 142 मरीज़ आज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 हज़ार के पार 4099 तक पहुंच गई है। पलारी विकासखण्ड के ग्राम सनहदा निवासी 47 वर्षीय पुरुष की आज मौत हो गई। रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत की संख्या 50 हो गई है।
PM 25 को मन की बात कार्यक्रम में देश व विदेश में रह रहे लोगों से अपने विचार साझा करेंगे-
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की आज 145 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 79 आरटीपीसीएआर, 16 ट्रू नाट और 50 एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है। विकासखण्ड वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 14, भाटापारा से 20, बिलाईगढ़ से 28, कसडोल से 9, पलारी से 20, सिमगा से 31 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 23 मामले शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बढ़ा रही है पत्रकारों के लिए सुविधाएं-
जिले में आज 796 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए। डॉ सोनवानी ने बताया कि अब तक कोरोना महामारी से 2,886 मरीज़ों को मुक्ति मिल चुकी है। अब केवल 1,163 मरीज़ सक्रिय रूप से हैं, जिनका जिला कोविड अस्पताल, कोविड सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।
अन्य समाचारों के लिए -dailynewsservices.com