Home छत्तीसगढ़ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दो कोविड पाजेटिव मरीज की...

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दो कोविड पाजेटिव मरीज की हुई मौत

सांकेतिक फोटो

महासमुंद-जिला स्वास्थ्य ने बुधवार को दो मरीजों की मृत्यु होने की पुष्टि की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण में मंगलवार 06 अक्टूबर व बुधवार की 07 अक्टूबर 2020 की रात तकरीबन 01.10 बजे तुमगांव क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय मरीज की मृत्यु हुई। वे कोविड-19 के पाजेटिव पाए गए थे। इसके अतिरिक्त उन्हें सिकलेसेल और हृदय विकार संबंधित परेशानियां भी थीं। जिला मुख्यालय स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के लगभग 12 लाख परीक्षण किए गए

IPL मैच में हाईटेक ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में

पटना, सासाराम और वाराणसी में आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही

राशि मांग करने वाले सरपंच बर्खास्त सोशल मीडिया पर स्क्रीनशाट हुआ था वायरल

दूसरे प्रकरण में भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान शहर की त्रिमूर्ति काॅलोनी में रहनी वाली 44 वर्षीय महिला मरीज की मृत्यु हुई। वे हृदय विकार सहित अनियमित रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याओं से भी जूझ रही थीं। उन्हें भी कोविड-19 पाजेटिव पाया गया था। चिकित्सकों द्वारा जीवन रक्षक उपचार दिए जाने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार 07 अक्टूबर की सुबह चार बज कर दस मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय ने बताया कि बुधवार 07 अक्टूबर 2020 को कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय अमले की उपस्थिति में उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/