Home क्राइम 1,62,00,000 रुपए का 8 क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ दो लोग...

1,62,00,000 रुपए का 8 क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

महासमुंद :थाना कोमाखान की टीम ने टेमरी फॉरेस्ट नाका के पास एक ट्रक से अवैध गांजा भरकर उड़ीसा से महासमुंद की ओर जाने वाली ट्रक से 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट खाखी रंग के झील्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 8 क्विंटल 10 किलो ग्राम कीमत 1,62,00,000 रुपए को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  थाना कोमाखान में धारा 20 (ख) नारकोटिक् एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन व शराब तस्करी कार्यवाही निर्देशित किया था जिसके तहत उड़ीसा राज्य से होने वाली अवैध गांजा परिवहन को रोकने का निर्देश दिया गया इस कड़ी में सरहदी थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी.

4 टन 850 किलोग्राम का एक दंतैल नदीमोड़ बरबसपुर होते हुए बेलटुकरी की ओर गया

ganja

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा के अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है थाना कोमाखान की टीम द्वारा उड़ीसा की ओर से एक ट्रक वाहन क्रमांक RJ 20GA5686 आ रही थी. जिसे ग्राम टेमरी फॉरेस्ट नाका के पास रोका गया वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने अपना नाम खालिद पिता इस्माइल (20)हैबदरा थाना गोपालगढ़ वार्ड नंबर 32 /204 जिला भरतपुर (राजस्थान) दूसरा साकिर हुसैन पिता शौकत अली (32)  पाटा वार्ड नंबर 02 थाना नौगांवा तहसील रामगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) होना बताया.

चिकित्सा शिक्षा में ऐतिहासिक सुधार-NMC का किया गया गठन MCI ख़त्म

ganja

दोनों व्यक्तियों को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई तो वाहन में खाली कैरेट दिखा कैरेट को हटाकर देखने पर उसके बीच में 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट खाखी रंग के झील्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को भवानीपटना उड़ीसा से दिल्ली ले जाना बताएं.

समाज सेवी और व्यवसायी भी कोविड मरीजों के इलाज में मदद के लिए आगे आए

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टैंभूकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक प्रदीप मिंज , कौशल साहू, सुशील शर्मा,नरेंद्र साहू, आर राजकुमार वर्मा ,संतोष सांवरा इंद्रजीत ठाकुर, सफ़रउद्दीन अंसारी, नीरा यादव द्वारा की गई.

हमसे जुड़े ;-