महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित कर नगरीय सीमा में कुछ समय के लिए लॉक डाउन की मांग की है. वहीं सब्जी विक्रेता संघ, नव गठित चेंबर ऑफ कामर्स एवं इलेक्ट्रिक्लस, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने भी पालिका अध्यक्ष को लॉक डाउन का समर्थन पत्र लिखा है.
नगर पालिका सीमा क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के फैलाव तेजी से बढ़ने लगी है. बेकाबू हो रहे हालात को लेकर सभी में चिंता समाई हुई है. संक्रमण के रोकथाम इससे बचाव को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को एक पत्र प्रेषित करते हुए उनसे फोन पर चर्चा करते हुए लॉक डाउन की मांग की है. लॉक डाउन की मांग पर चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव मनीष शर्मा, सब्जी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संतोष चंद्राकर तथा इलेक्ट्रिक्लस, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम एक पत्र दिया है.
इसकी एक प्रति पालिका अध्यक्ष को भी प्रेषित करते हुए अपना समर्थन दिया है. नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो हालात और भी बिगड़ सकता है. इसलिए संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करते अपने घरों में ही रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखे. पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका के सफाई अमला वार्डों में सफाई के साथ प्रत्येक वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा. जिससे कि संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके.
हमसे जुड़े ;-