बागबाहरा -अध्यक्ष कांग्रेस विधी एवं मानव अधिकार विभाग जिला महासमुंद व् अधिवक्ता रवि निषाद का कहना है कि केन्द्र के भाजपा सरकार प्रधानमंत्री आवास के किश्त के राशि देने मे गरीब लोगो के साथ मजाक कर रही है। पिछले वर्ष 25000 रुपये के प्रथम किश्त देने के बाद छ: माह से 12 मास तक दूसरा किश्त देने मे असहनीय विलम्ब किया।
जमीनी हकीकत से सरकार या तो वाकिफ नही है या लापरवाह है बहुत गरीब परिवार एक एक छोटा कमरा मे परिवार सहित निवास करते हैं।आवास के सूची मे नाम आने और प्रथम किश्त पच्चीस हजार मिलने के खुशी मे एकमात्र रहवासी मकान को तोड कर कर्ज के साथ नीव का कार्य पूर्ण कर लेते हैं। दूसरा किश्त 40000/ यदि 6 से 12 माह के भीतर यदि उसे मिलता है तो आप कल्पना कर सकते हैं उस हितगार्ही के दर्द को।
कारणवश निजी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को शासकीय स्कूलों में दाखिला देने के निर्देश
अधिवक्ता रवि निषाद का यह भी कहना है कि भवन निर्माण सामग्री का भाव इतना बढ़ा है कि पच्चीस हजार मे नीव का कार्य सम्भव नही है ।ब्याज मे साहू का कर्ज के साथ दूसरा किश्त पाने के चक्कर मे नीव का कार्य पूरा करते है ।पूर्ण होने के बाद वही राशि यदि छ: माह बाद मिले तो उनका दर्द का अनुमान आप लगा सकते हैं।
पशुआहर की बोरियों के बीच 504 पेटी अंग्रेजी-देशी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार
गरीब परिवार घर फोडने के बाद बेघर हो जाते है ।ब्याज के साथ साथ मकान किराया करके रहना पड रहा है। केन्द्र सरकार के किश्त राशि देने में देरी के कारण अनेको परिवार कर्ज मे आज भी डुबे है ।आवास बन जाने के बाद सरकार का नाम हो रहा है किन्तु गरीब हितगार्ही को ब्याज और मकान किराया के कारण जो लाभ मिलना चाहिए उससे आम लोग वंचित है।
हमसे जुड़े ;-