बलौदाबाजार-जिले में आज कोरोना के 3 नये मरीज़ की पहचान की गई है। जिसमें तीनों मरीज पलारी विकासखण्ड से सम्बंधित हैं।
1मरीज़ ग्राम अमेरा,1 ग्राम मुड़पार एवं 1 मरीज पलारी नगर वार्ड क्रमांक 11 से हैं। पलारी का मरीज किराना दुकान में कार्य करनें वाला कर्मचारी हैं। अमेरा में मरीज़ मितानिन एवं मुड़पार में संक्रमित मरीज़ टेलर्स का कार्य करतें हैं। इन सभी मरीजों की पहचान एवं पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं।
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी Dr. Khemraj Sonwani ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल Kovid Hospital लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं। आज मिले 3 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 314 तक पहुंच गई है।
इनमें से इलाज़ के बाद 293 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 21 ही रह गयी हैं।
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने आगें बताया की जिला के सभी शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 200 सैम्पल आम लोगों का रैंडम लिया जा रहा हैं। आज मिले एक मरीज़ इन्हीं रैंडम सैम्पल का परिणाम हैं।
बैंक ने किया सेनेटाइजर एवं मास्क का दान
यूएई का मंगल ग्रह के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन जापान से लांच
बलौदाबाजार-कोरोना संक्रमण से बचाव के जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आम ग्रामीणों एवं जरूरत मंद लोगों के लिये 7 सौ नग मास्क एवं सौ बॉटल सेनेटाइजर आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन को दान किये।
शाखा प्रबंधक राम खोत ने बताया कि आज बैंक द्वारा पूरे राज्य भर के शाखाओं द्वारा कोरोना से लड़ने के लिये थ्री लेयर मास्क एवं सेनेटाइजर का सहयोग बैंक के ओर से प्रशासन को किया जा रहा हैं।
कलेक्टर जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये बैंक के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। इस दौरान एडीएम जोगेंद्र नायक एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।
*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU