Home छत्तीसगढ़ महासमुंद लोकमहापर्व हरेली त्यौहार को गोधन न्याय योजना का मनबाय मे शुभारंभ

लोकमहापर्व हरेली त्यौहार को गोधन न्याय योजना का मनबाय मे शुभारंभ

इस योजना मे पर्यावरण मे सुधार के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मे बडे बदलाव करना है।रोजगार के अवसर बडे पैमाने पर मिलेगा

430610-210712
अजित पुंज-बागबाहरा

बागबाहरा-कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के गोधन न्याय योजना का शुभारंभ लोकमहापर्व हरेली त्यौहार को सोनापुटी पंचायत के ग्राम मनबाय के गौठान मे किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव थे किन्तु शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो के तहत कोण्डागाव प्रवास हो गया।

उनके स्थान पर कांग्रेस पिछडा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर, अध्यक्षता हवेलसिह ठाकुर सरपंच, विशेष अतिथिगण-विष्णु महानंद, राजेश सोनी, गिरीश पटेल, भक्तराम मांझी,अशोक अग्रवाल,पंकज हरपाल,ललित नारंग, जीवराखन निर्मलकर थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रवि निषाद ने किया ।

अतिथिगणो के साथ उपसरपंच अवधराम चक्रधारी, पंचगण रेखराज निषाद, भुनेश्वर भारद्वाज, गैंदराम नारंग, रूपेश साहू, दलेश्वरी निराला, हेमिन भारद्वाज, गायत्री साहू, हीराबाई ध्रुव, गौठान समिती के अध्यक्ष संतराम पटेल, कोषाध्यक्ष साधुराम नारंग के साथ नांगर, जुड़ा एवं खेती के औजारो का पूजा कर चीला रोटी चढाया गया। गाय एवं बैलो को त्यौहार के परम्परा अनुसार गेहू आटा का लोंदी खिलाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की भारत में निवेश के लिए यह बेहतरीन समय है

430610-210713

जिले में अब तक 311 कोरोना मरीज़ों की पहचान अब केवल 20 का चल रहा इलाज़

मुख्य अतिथि के आसंदी से महेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सरकार पशुपालको से दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदेगी और उसके जैविक खाद तैयार किया जायेगा।योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढावा देने के साथ साथ किसानी के लागत मे कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति मे बढोत्तरी है।

इस योजना मे पर्यावरण मे सुधार के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मे बडे बदलाव करना है।रोजगार के अवसर बडे पैमाने पर मिलेगा ।प्रदेश के खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर संभन मेहनत कर रहे है।इसी कड़ी में आज लोकमहापर्व हरेली त्यौहार को गोधन न्याय योजना का मनबाय मे शुभारंभ किया गया।

जनपद पंचायत के सीओ एम आर यदु एवं मनरेगा शाखा के पीओ खूबचंद वर्मा ने उदबोधित कर शासन के योजना की जानकारी दिया।वन विभाग के रेंजर जयका्ंत गण्डेचा सहित जनपद, किरीषी, पशु ,पुलिस आदि विभाग के स्टाफ मौजूद थे। फुगडी, कुर्सी दौड, गेडी दौड़ एवं हंडी फोड का खेल बच्चो एवं महिलाओं का रखकर विजेताओ को नगद राशि ईनाम दिया गया।

गाव के महिला समूह स्वयं के द्वारा निर्मित सेनेटाजर्स, राखी, मास्क कम दामो पर बेचा।अतिथियो के उपस्थिति मे दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीद कर नगद भुगतान किया गया।गौठान के सीमा मे के भीतर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त कर समापन पंचायत के सचिव महेन्द्र साहू ने किया।

प्रमुख रुप से ममता ध्रुव, पिंकी धीवर,देवहुती पवन भारद्वाज,नानबाई महेश,जनीराम सोनवानी, प्रेमलाल निराला, हिरमत साहू, मोहन भारद्वाज, धनेश्वर पटेल, गुलाब ध्रुव, तोषकराम कुम्भार, छबि घिरीतलहरे, संतराम दीवान, पुष्पा साहू, पांचो साहू, झुम्मन, फुलेश्वरी,रामती त्रिर्वेणी आदि काफी संख्या मे उपस्थित थे।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU