Home देश देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए 23,600...

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए 23,600 से ज्यादा लोग

प्रयोगशाला नेटववर्क की संख्या बढ़कर 1,262 प्रयोगशालाओं तक पहुंच गई, जिनमें 889 प्रयोगशालाएं सरकारी और 373 निजी क्षेत्र की हैं

दिल्ली-देश में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 23,672हो गई। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों और कोविड-19 के सक्रिय मामलों Active cases के बीच अंतर बढ़कर 3,04,043 हो गई। अभी तक कुल 6,77,422 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार, स्वस्थ होने की दर 62.86 प्रतिशत हो गई है।सभी 3,73,379 सक्रिय मरीजों को अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।

केन्द्र और राज्य सरकारों के ज्यादा परीक्षण और समयबद्ध निदान जैसे सक्रिय उपायों से जल्द से जल्द मामले पता लगाने में सहायता मिली है। स्टैंडर्ड ऑफ केयर प्रोटोकॉल के बेहतर क्रियान्वयन के माध्यम से मध्यम और गंभीर मामलों के प्रभावी नैदानिकी प्रबंधन से कोविड मरीजों Covid Patients के स्वस्थ होने की ऊंची दर सुनिश्चित हुई है। जिसके चलते पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है

 

भारत कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाला देश

 

देश में परीक्षण सुविधाओं में खासी बढ़ोतरी की गई है। आईसीएमआर द्वारा सुझाई गई परीक्षण रणनीति के तहत अब सभी पंजीकृत चिकित्सा विशेषज्ञ जांच की सिफारिश कर सकते हैं। राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर आधारित व्यापक परीक्षण के साथ रैपिड एंटीजन प्वाइंट ऑफ केयर (पीओसी) जांच के परिणाम स्वरूप नमूनों की जांच में खासी बढ़ोतरी हुई है। कुल 1,37,91,869 नमूनों के परीक्षण के साथ भारत में प्रति मिलियन (टीपीएम) परीक्षण का आंकड़ा 9,994.1 तक पहुंच गया।

नैदानिक प्रयोगशाला नेटववर्क की संख्या बढ़कर 1,262 प्रयोगशालाओं तक पहुंच गई, जिनमें 889 प्रयोगशालाएं सरकारी और 373 निजी क्षेत्र की हैं।

• रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगाशालाएं : 648 (सरकारी : 397 + निजी : 251)

• ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगाशालाएं : 510 (सरकारी : 455 + निजी : 55)

• सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं : 104 (सरकारी : 37 + निजी : 67)

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU