Home क्राइम अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति पकडाया

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति पकडाया

आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी

430610-190725

महासमुंद-सांकरा थाना में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को 05 किलो के साथ पकड़ा है उसके पास से परिवहन में प्रुयुक्त मोटर सायकल मोबाइल व् एक हजार रुपए नकद जब्त किया है.आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षकमेघा टेंभुरकर, अनुविभागीय अधिकारी  पुपलेश पात्रे अनुभाग पिथौरा जिला महासमुंद के द्वारा जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही करने का निर्देश दिये है

जिला न्यायाधीश ने कहा भर्ती के लिये जारी नहीं किया गया कोई आदेश

 

इसी क्रम में थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय थाना सांकरा हमराह उप निरीक्षक एल बी सिंह स्टाफ चितरंजन साहू भोजराम दीवान, कृष्णकांत रजक,मोतीराम पैकरा,मधुमंगल साहू,युचंद बंशे, कमल साहू को मूखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति उड़ीसा से ढोढरकसा कटंगतराई होते भगतदेवरी की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है.

सूचना पर ग्राम कटंगतराई फारेस्ट नाका के पास नाकाबंदी कर मो .सा.पैसन प्रो क्रमांक CG 06 P 3820 को रोककर चेक करने पर आरोपी अजय राणा पिता सुरेश राणा (22) निवासी हर्राटार थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडिसा के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो कीमत 25,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर क्रमांक CG 06 P3820 कीमत 25,000/- रूपये नगदी रकम 1000 रुपये एवं मोबाइल सैमसंग J7 मैक्स कीमत 2000 कुल सामान की कीमत 53 हजार रुपये जप्त किया गया.

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय व थाना स्टाफ सांकरा द्वारा की गई।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU