महासमुन्द- परसदा के युवा सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर आज हुए चुनाव में ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने गए। वीरेंद्र को जहां 71 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भामिनी पोखन चन्द्राकर को 19 वोट तथा अन्नू चन्द्राकर को 13 वोट मिले।
सरपंच संघ चुनाव को लेकर तीन चार दिनों से सरगर्मी बनी हुई थी। कल नामाँकन दाखिल किया गया। जिसमें परसदा सरपंच वीरेंद्र चन्द्राकर Virendra Chandrakar, कौंदकेरा सरपंच अन्नू चन्द्राकर Annu Chandrakar व बेलसोंडा सरपंच भामिनी चन्द्राकर Bhamini Chandrakar ने नामांकन दाखिल किया था। आज जनपद पंचायत में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। 2 बजे तक 105 सरपंचों में से 103 सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
निर्वाचन अधिकारी बसंत सिन्हा Basant Sinha व राजेन्द्र चन्द्राकर Rajendra Chandrakar ने वोटो की गिनती कराई। वोटों की गिनती में वीरेंद्र चन्द्राकर ने सर्वाधिक 71 वोट प्राप्त किये। जबकि अन्नू चन्द्राकर को 13 व भामिनी को 19 वोट मिले। इस तरह वीरेंद्र चंद्राकर को विजयी घोषित किया गया।
शानदार जीत के बाद संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर, जंप अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, खिलावन साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, दिग्विजय साहू, रमाकांत ध्रुव, राजू ध्रुव, घाँसु दीवान, अजय मंगल ध्रुव, नीता तुलाराम साहू, कुणाल चन्द्राकर, तुलसी साहू, हुमन दीवान, देवेंद्र चन्द्राकर, रंजीता जांगड़े, कमलेश ध्रुव, राजेश चन्द्राकर, अमर चंद्राकर, संतोष साहू, देवा नायक, हेमन्त डड़सेना, देवदत्त चन्द्राकर, ब्रेजन हीरा बंजारे, सचिन गायकवाड़, टिकेश्वर सिन्हा, यदुनाथ पांडेय, गिरजाशंकर चन्द्राकर, विनोद चन्द्राकर, द्रोण चन्द्राकर, टिका राम पटेल, कमल नारायण साहू, भेखू थनवार यादव आदि ने बधाई दी है।
*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU