महासमुंद- महासमुंद जिला में दो व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें एक कोराना संक्रमित व्यक्ति कुम्हार पारा सकरा ब्लाॅक पिथौरा और दूसरा वार्ड क्रमांक 17 ग्राम नांदगाॅव विकासखण्ड महासमुंद का हैं। इन दोनों का इस महीने के 12 एवं 13 तारीख को रैंडम सैंपल लिया गया था।
जिसे जाॅच हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजा गया था। संबंधित संस्थान द्वारा जांच के बाद मामले की कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट की कल देर रात सूचना जिला प्रशासन को दी है। प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई हैं। ये दोनों व्यक्ति स्थानीय निवासी हैं, जिन्हें उचित ईलाज हेतु राजधानी रायपुर के अस्पताल भेजा गया हैं।
जिले में अब तक 595 मिलीमीटर औसत वर्षा सबसे ज्यादा बारिश बागबाहरा विकासखंड में
महासमुंद-महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 17 जुलाई तक 595 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 741.6 मिलीमीटर बारिश बागबाहरा तहसील में हुई है।
कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना तहसील में 697 मिलीमीटर, सरायपाली में 679 मिलीमीटर, महासमुंद में 484 मिलीमीटर और पिथौरा में सबसे कम 374 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।
बतादें कि जिले की सभी पांच तहसीलों में मानसून की संभावित औषत वर्षा सबसे अधिक बसना तहसील में 1268.7 मिलीमीटर महासमुंद की 1265.8 मिलीमीटर सरायपाली की 1225.6 मिलीमीटर पिथौरा की 1172.8 मिलीमीटर और सबसे कम बागबाहरा तहसील की 1026.9 मिलीमीटर है। इस प्रकार मानसून के दौरान जिले की औषत वर्षा 1192 मिलीमीटर है।
*** To Read More News, See At The End of The Page-