महासमुन्द-विधायक विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar के संसदीय सचिव बनने के बाद आज प्रथम नगर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।नगर पहुचने के पहले खरोरा स्थित साईं मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया।
संसदीय सचिव चन्द्राकर आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे नदी मोड़ घोडारी पहुंचे। जहां उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस दौरान जपं अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, खिलावन साहू, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चन्द्राकर, अमर चन्द्राकर, ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, हर्ष शर्मा, नरेश ध्रुव, ईश्वर सिन्हा आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने गौर सिंग मुकुट और जड़ी-बूटी की माला पहनाकर राहुल गांधी का किया स्वागत
इसके बाद बेलसोंडा में अमन चंद्राकर, विराज चंद्राकर, कुणाल चन्द्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहाँ संसदीय सचिव को तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद साराडीह मोड़, खरोरा के पास स्वागत किया गया। विठोबा टाकीज चौक में युवा नेता आवेज खान तथा कांग्रेस नेता प्रकाश राव साकरकर, वेंकटेश चंद्राकर, अक्षय साकरकर, युशूफ सैफी के नेतृत्त्व में स्वागत किया गया। बस स्टैंड के सामने सेवनलाल चन्द्राकर, दाऊलाल चन्द्राकर, राजेन्द्र चन्द्राकर, संजय शर्मा, खिलावन बघेल, हरबंश मक्कड़, चमन चन्द्राकर के नेतृत्व स्वागत किया गया। इसके बाद संसदीय सचिव बारिश के बीच पैदल कांग्रेस भवन पहुंचे, जहाँ कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया।
ईमानदारी से होगा जिम्मेदारी का निर्वहन
कांग्रेस भवन पहुंचे संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व वरिष्ठ नेताओं ने इस पद के लिए जो जिम्मेदारी दी है, उस पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री टीएस सिंहदेव के विभाग से सम्बद्ध किया गया , लिहाजा गांवों का चहुँमुखी विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा। संसदीय सचिव चन्द्राकर ने स्वागत के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर जसबीर ढिल्लो, हरदेव ढिल्लो, अनिता रावटे, कृष्णा चन्द्राकर, राशि महिलांग, अरुणा शुक्ला, विजय साव, निखिलकान्त साहू, आरिश अनवर, द्रोण चन्द्राकर, विवेक पटेल, थनवार यादव, हार्दिक सोना, राधेलाल सिन्हा, रमन ठाकुर आदि मौजूद थे।
इन राशनकार्ड में मिलेगा नवम्बर तक निःशुल्क चना और अतिरिक्त चावल
*** To Read More News, See At The End of The Page-