Home टेक्नोलॉजी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन A12s लांच किया

ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन A12s लांच किया

ओप्पो कंबोडिया के पेज पर फोन की लांचिंग की जानकारी दी है

फ़ाइल फोटो

ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन A12s कंबोडिया में लांच किया है। Oppo के इस स्मार्टफोन की कीमत 129 डॉलर  भारतीय रुपए में करीब 9,700 रुपए है। फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो कलर ब्लू और ग्रे में मिलेगा। ओप्पो कंबोडिया के पेज पर फोन की लांचिंग की जानकारी दी है। कंपनी इसे अन्य देशों में कब लांच करेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo A12s फोन में दो रियर कैमरे और 4230mAh बैटरी हैं। Oppo A12s में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ओप्पो ए12एस में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 है।

A12s फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। ओप्पो ने फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन कलरओएस 6.1 पर चलता है।

Oppo A12s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है जिसमें AI ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU