महासमुन्द- विधायक विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में पटेवा क्षेत्र में रविवार की शाम विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने बोडरा के ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
पटेवा में आयोजित कार्यकम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जनपद सदस्य दूज बाई ध्रुव, खिलावन साहू, दीपक सिन्हा, शेख छोटे मियां, सरपंच जमुना झनक सिन्हा, रूबी निशा मौजूद थीं।
अब EWS भवन के लिए 25 हजार तथा LIG भवन के लिए 50 हजार रूपए होगी पंजीयन राशि
दिल्ली के छतरपुर में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया गृहमंत्री ने
विधायक विनोद चंद्राकर ने सामुदायिक भवन व मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शहर के साथ गांवों का विकास कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में सरपंच टीकाराम पटेल, अभय कुम्भकार, दिलीप चंद्राकर, चूड़ामणि चंद्राकर, हीरा बंजारे, झनक सिन्हा, रोशन पटेल,पंचायत सचिव यशोदा ध्रुव, खिलावन ध्रुव, नरेश अग्रवाल, रुपेंद्र त्रिपाठी, चमन ध्रुव मौजूद थे।
सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा
पंचायत बोड़रा मे ग्रामीणों की मांग पर रंगमंच के लिए स्वीकृति दिलाई गई। आज रविवार को रंगमंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान सरपंच सदानंद सेन, उपसरपंच डोमन दीवान सहित अन्य ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग रखी गई, जिस पर विधायक विनोद चंद्राकर ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान रूपकुमारी ध्रुव, गणेश मौर्या, सचिव मोतीलाल मेहरा, सोनाऊ तांडे, खोरबाहरा साहू, जयसिंग ध्रुव मौजूद थे। इसी तरह ग्राम ठुमसा में सामुदायिक भवन के लिए भी भूमिपूजन किया।
जुड़िये हमसे :-***