महासमुंद- जिले में कोरोना संक्रमित पीड़ित मरीजों में लगातार सुधार हो रहा हैं। अब तक जिले में 56 कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अद्यतन जानकारी के जानकारी के अनुसार रविवार 21 जून 2020 को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें चिकित्सालयों से छुट्टी दे दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार 22 जून 2020 की देर शाम समाचार लिखे जाने तक जिले से कोविड के उपचार के लिए 77 मरीजों को राजधानी के कोविड चिकित्सालयों में रिफर किया गया था।
विश्व में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 87 लाख से हुई अधिक
जिनमें से 56 प्रकरणों में मरीजों ने कोरोना (कोविड-19) से जंग जीत ली हैं और कोविड-19 के पॉजिटिव से निगेटिव होकर चिकित्सालयों से डिस्चार्ज किए गए हैं। वर्तमान में केवल 20 कोविड पॉजिटिव मरीज ही शेष रह गए हैं, जिनका उपचार अब भी जारी है।
जिले में अब तक 242.3 मि.मी. की औसत बारिश दर्ज
महासमुंद जिले में अब तक 242.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 22 जून 2020 को 85.0 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलों में तहसीलवार वर्षा के तहत् महासमुंद तहसील में 62.1 मि.मी., पिथौरा तहसील में 48.0 मि.मी.,बागबाहरा तहसील में 95.5 मि.मी, बसना तहसील में 104.0 मि.मी एवं सरायपाली तहसील में 115.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।
मानसून-अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और मध्य भारत में भारी वर्षा होने की संभावना
Facebook https:dailynewsservices/