महासमुंद :जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस भवन में पहली बार रक्तदान का आयोजन कर जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद कांग्रेस भवन में रक्तदान का आयोजन किया गया था जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया इस आयोजन में कांग्रेस जन एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन पर कैबिनेट मंत्री एवं महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने तारीफ किया साथ में जिला के चारों विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर बसना देवेन्द्र बहादुर सिंह खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, सराईपाली किस्मत लाल नंद ने भी इस आयोजन को सराहनीय कदम बताया.महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने डॉ रश्मि चंद्राकर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।
प्रभारी मंत्री लखमा ने विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
सिंघी में 22 लाख 78 हजार के कार्यों का भूमिपूजन
प्रभारी मंत्री लखमा ने शुक्रवार की शाम ग्राम पंचायत सिंघी में 22 लाख 78 हजार की लागत से मंगल भवन, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, रंगमंच व स्कूल में आहाता निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायकद्वय विनोद सेवनलाल चंद्राकर, द्धारिकाधीश यादव, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, अमर चंद्राकर, सरपंच उषा नामदेव, जनकराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू आदि मौजूद थे।
सोरम में तीन जगहों पर सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
प्रभारी मंत्री लखमा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सोरम में तीन स्थानों पर सात लाख 80 हजार की लागत से सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच संतोष जांगड़े, उपसरपंच दिनेश जांगड़े व विधायक प्रतिनिधि आरिफ बेग ने प्रभारी मंत्री लखमा को गांव के विकास के लिए विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
Facebook https:dailynewsservices/
छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा:-मुख्यमंत्री