Home देश भूकंप का झटका लोगों ने किया महसूस गुजरात में

भूकंप का झटका लोगों ने किया महसूस गुजरात में

भूकंप305
भूकंप

गुजरात में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया है. धरती हिलने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. भूकंप का केंद्र गुजरात के कच्छ में पाया गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. एनसीएस की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र गुजरात में राजकोट से 122 दूरी पर बताया जा रहा है.भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

 

 ज्ञात हो कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार 29  मई रात 9 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए. हरियाणा के रोहतक ज़िले में 3.3 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई.

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में भूकंप झटके,किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं

मई महीने में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 15 मई को सुबह करीब 11 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 आंकी गई थी. इसका केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा में था. 10 मई को भी 3.4 तीव्रता का भूंकप आया था.

अप्रैल के महीने में भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12-13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था.

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

स्कूली छात्रों के लिए इसरो कर रहा है प्रतियोगिताओं का आयोजन