वंदे भारत मिशन के तहत अब तक लगभग 65 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया। एयर इंडिया ने मिशन के तीसरे चरण के लिए महज 15 घंटे के भीतर विदेश अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप के लिए 22 हजार से ज्यादा सीटों के टिकट बेचे हैं।
यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने आज बताया कि तीसरे चरण के तहत और सीटों की पेशकश की जाएगी। विदेश के लिए टिकटों की बिक्री कल शाम पांच बजे शुरू की गई थी और आज सुबह आठ बजे तक अधिकतर सीट बुक हो गई थी। एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि इस छोटी सी अवधि में छह करोड़ से अधिक बार उसकी वेबसाइट देखी गई।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई सोलह लाख 22 हजार डॉलर की वृद्धि
एयर इंडिया यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमरीका, ब्रिटेन और अफ्रीका आदि विदेश के लिए इस महीने की दस तारीख से लेकर पहली जुलाई तक लगभग तीन सौ उड़ानों का संचालन करेगा। एयर इंडिया ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के पहले चरण में 64 उड़ानों का संचालन किया था और 12 हजार 708 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। अभी चल रहे दूसरे चरण में 290 उड़ान संचालित की जा चुकी हैं और 52 हजार 113 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं।
हमसे जुड़े;-