रायपुर :रायपुर के माना स्थित विमानतल में आज छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान से बेंगलुरू से लेकर आगमन हुआ।यह रिलिफ फ्लाईट क्रमांक 6E 9405 बेंगलुरू से दोपहर 12:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचा.
यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश से 1200 श्रमिकों की पहली खेप पहुंची सुरक्षित घर वापसी से मजदूरों में खुशी की लहर
ज्ञात हो कि इन श्रमिकों को बेंगलुरू और हैदराबाद लाॅ युर्निवसिटी के सहयोग से श्रमिक विशेष विमान से रायपुर भेज गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।उन्होंने बताया गया कि इन सभी श्रमिकों को उनके गृह जिलों के क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़े :बाहर से आए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की पहल-
इन श्रमिकों की चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है। इसी तरह कल 04 जून को भी 179श्रमिको का रायपुर आगमन हुआ था। ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें स्पेशली श्रमिको को लाने के लिए बुक किया गया है.
हमसे जुड़े;-