महासमुंद-माहेश्वरी समाज के प्रार्दुभाव पर्व महेश नवमी इस बार 31 मई को घर-घर पर धुमधाम से मनाया.माहेश्वरी पंचायत,महिला व युवा मंडल के द्वारा समाज के घर-घर पर भगवान महेश की पूजा अर्चना, अभिषेक पूजन, महामृत्युम जयजाप महाआरती व महेश वन्दना के साथ पर्व मनाया गया।
सभी घरो में केसरिया ध्वज लगाते हुये घर के बाहर माहेश्वरी सभा का बोधचिन्ह रंगोली बनायी गई। रात्रि में घर-घर दीपक से जगमगाया गया.कोरोना वायरस के चलते छ.ग.प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व माहेश्ववरी सभा धमतरी जिला जोन के आव्हान पर सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुये पर्व को मनाया गया.
लॉकडाऊन के दौरान माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित परिवार बद्रीनारायण लढ्ढा के निवास पर उनकी सुपुत्री श्वेता लढ्ढा का विवाह 2 मई 2020 को सरकारी नियमों के मुताबिक बड़े सादगी से सम्पन्न होने पर माहेश्वरी समाज के द्वारा लढ्ढा निवास पंहुचकर बद्री नारायण लढ्ढा एवं उनकी पत्नी शांता देवी लढ्ढा का शाल श्रीफल, गुलदस्ता माला से सम्मान कर बधाई दी गई।
महासमुंद माहेश्वरी समाज का मान बढ़ाया हर्ष राठी ने चित्रकारी में मिला प्रथम स्थान
अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक ने कहा कि भविष्य में भी शादी व अन्य समारोह में समाज के और परिवार को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सादगी से कार्यक्रम कराने की पैरवी की.उन्होने स्थानीय माहेश्वरी समाज के सभी परिवारजनो को माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाये दी.
लगभग सप्ताह भर से माहेश्ववरी युवा संगठन धमतरी जोन के द्वारा लगातार एक सप्ताह तक कई सांस्कृतिक आयोजन ऑनलाईन किया गया था जिसमें सभी ने हिस्सा लिया।प्रदेश माहेश्वरी सभा व प्रदेश युवा संगठन के द्वारा ऑनलाईन कई प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन जूमएप से कराकर सामाजिक जागृति व चेतना लाने के प्रयास किए गये महेश नवमी कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मण्डल की टीम लगी हुई थी.उक्त जानकारी माहेश्वरी पंचायत के सचिव पारस चाण्डक ने दी.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU