Home क्राइम चरोदा में तीन लोगों के पास से बाड़ी में 49 नग अवैध...

चरोदा में तीन लोगों के पास से बाड़ी में 49 नग अवैध गांजा का पौधा जब्त

49 नग गांजा पौधा 10 किलो 09 ग्राम कीमत 40366 रूपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया

खल्लारी पुलिस3105

महासमुंद-थाना खल्लारी अंतर्गतग्राम चरोदा में अवैध रूप से कुछ ग्रामीण अपने अपने घरों की बाड़ी में बड़ी मात्रा में  मादक पदार्थ गांजा का अवैध पौधा उगा कर रखे हैं।पुलिस द्वारा पुलिस टीम बनाकर छापामार कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 49 नग गांजा पौधा 10 किलो 09 ग्राम कीमत 40366 रूपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को मुखबिर से थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक दीपा केवट को सूचना मिली कि ग्राम चरौदा में कुछ गांव वासी अपने अपने घरों की बाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा व पेड़ उगा कर रखे हैं। सूचना पर प्रशिक्षु डी एस पी तिलेश्वर प्रसाद यादव,सहायक उप निरीक्षक चंपू राम साहू, सहायक उप निरीक्षक शुकलाल जगत के नेतृत्व में तीन पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर संदेहियों के घर ग्राम चरौदा में छापामार कार्यवाही की गयी.

नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: मुख्यमंत्री बघेल

आरोपी सतवन बांधे पिता रमेश बांधे (26) के घर बाड़ी से 22 नग गांजा पेड़ पौधा वजन 04 किलो400 ग्राम कीमत 17600 रूपये का जप्त कर अपराध क्र 110/20धारा 20(क) एन डी पी एस पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सीताराम केवट पिता बृजलाल केवट (60)के घर की बाड़ी से 14 नग गांजा पेड़ पौधा वजन 01किलो 990 ग्राम कीमती 7966 रूपये तीसरा आरोपी रेखु साहू पिता गुलाल साहू (35) निवासी ग्राम चरौदा थाना महासमुंद के घर बाड़ी से 13नग गांजा पेड़ पौधा वजन 03किलो 700 ग्राम कीमत14800 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तीनों आरोपियों को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में चेतन सिन्हा,राजेश सिन्हा,अवध राम गोयल एवं रमाकांत साहू,दिलीप सेठ,लेखराम पटेल,दुर्गा प्रसाद मोहंती,मनोज चंद्राकर, पुन दास भास्कर का योगदान रहा।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU