अवैध इमारती व् जलाऊ लकड़ी से भरे वाहन सहित चार लोंगो को पुलिस ने पकड़ा

लकड़ी जब्त 12805

खल्लारी-मुख्य मार्ग में खल्लारी थाना चौक के पास 28 मई को सुबह 5:30 बजे पुलिस ने स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सी.जी.04 जे.बी. 7328 वाहन में अवैध रूप से इमारती और जलाऊ लकड़ी भर के ले जा रहे चालक संहित चार लोंगो को ने खल्लारी पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने लकड़ी परिवहन के आरोपीयों सहित वाहन और लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया.

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे क्रमांक 353 में वाहन चैकिंग के दौरान खल्लारी थाना प्रभारी दिपा केंवट व प्रशिक्षु डी.एस.पी. तिलेश्वर प्रसाद यादव और खल्लारी थाना के आरक्षक रमाकांत साहू, पुनदास भास्कर, नवीन ध्रुव, मनोज चन्द्राकार ने चार पहिया वाहन चालक नरेंद्र कुमार धीवर पिता संत राम धीवर (34), चन्द्रीका प्रसाद पिता रूंगुराम चन्द्राकार (60), कुमार पिता मिलन साहू (24), खुटेश्वर पिता देवानंद धीवर (22) थाना आरंग जिला रायपुर के निवासी द्वारा अवैध रूप से इमारती और जलाऊ लकड़ी का परिवहन करते पाया.

चीतल का अवैध शिकार पांच आरोपीयों में चार आरोपी फरार

लकड़ी जब्त 2805

मौके पर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला.उक्त वाहन लकड़ी भर कर कोमाखान के कुलिया से तुमगांव जाने के लिए निकला था.उक्त जब्त लकड़ी त्रिलोचन चन्द्राकार तुमगांव निवासी के निजी जमीन का होना बताया गया.वन विभाग ने वाहन की कीमत दो लाख दस हजार रुपये और लकड़ी की कीमत 20 हजार रुपये तक की आंकी है.

पुलिस विभाग और वन विभाग ने संयुक्त रुप से एक साथ कार्यवाही किया. इस मामले को अपराध क्रमांक 13410/02 पर परिवहन एक्ट के तहत धारा 41पर कार्यवाही किया गया है.इस कार्यवाही में बागबाहरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा, खल्लारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र चंद्रकार, वनरक्षक भुनेश्वर तिवारी, अमित दीवान, दीपक जेन्डरे संहित आदि विभागीयजनों का योगदान रहा.

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU