अतिक्रमित जमीन की कीमत देने पर जिला प्रशासन बैंक फायनेंस के लिए करेगा मदद

744 अतिक्रमण 2605

महासमुंद-शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का व्यवस्थापन, आबंटन को लेकर कलेक्टर से चर्चा के बाद कब्जाधारी और राजस्व विभाग के बीच सहमति बनी है। 28 कब्जाधारियों में से 27 लोगों ने अपनी सहमति दे दी है.अब कब्जाधारी की उपस्थिति में एसडीएम, तहसीलदार, आरआई एवं नगर पालिका अमला फिर से जमीन का नापजोख करेंगे.वहीं जमीन की कीमत देने पर जिला प्रशासन के लोग बैंक फायनेंस के लिए मदद भी करेंगे.

बीटीआई रोड वार्ड नंबर 29 के करीब 28 कब्जाधारियों ने पार्षद निखिलकांत साहू के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मिल कर राजस्व विभाग द्वारा दिए गए लाखों के डिमांड नोटिस से संबंधित समस्या बताई.इस मामले में पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पार्षद एवं कब्जाधारियों के साथ मंगलवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात की.मौके पर एसडीएम सुनील चंद्रवंशी को भी बुलाया गया.

 

कलेक्टर ने पालिका अध्यक्ष को बताया कि शासन के गाइडलाइन अनुसार भूमि का 152 प्रतिशत का भुगतान करने पर संबंधित व्यक्ति को मालिकाना हक दिया जाएगा.जिसमें 30 प्रतिशत छुट शामिल हैं.इसके लिए एक माह का समय शेष बचा है.उन्होंने कहा कि आगामी समय में गाइडलाइन में फेर बदल के साथ जमीन के कीमत में वृद्धि भी हो सकती है.

MRP से अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों पर 65 हजार रूपये का जुर्माना-

989 अतिक्रमण 2605

कलेक्टर ने बताया कि 5 कब्जाधारियों ने जमीन का भुगतान करने के लिए अपनी सहमति दे दी है.उन लोगों की आबंटन प्रक्रिया चल रही है.इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर से मानवीय संवेदना के आधार पर कार्यवाही में शीतीलता बरतने की आग्रह करते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर काबिज होने वाले बहुत से लोग गरीब है.एक मुस्त इतनी कीमत राशि दे पाना मुमकिन नहीं है.

पालिका अध्यक्ष ने कहा कोई ऐसा मार्ग तैय किया जाए जिससे कि लोगों को मालिकाना हक मिलने में आसानी हो.इस दौरान एसडीएम चंद्रवंशी ने बताया कि जो व्यक्ति जिस भूमि पर अतिक्रमण किया है, उस व्यक्ति द्वारा जितनी राशि का भुगतान करेंगे उतनी भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा.शेष भूमि किसी अन्य व्यक्ति को आबंटित करेंगे.लेकिन पहली प्राथमिकता काबिज व्यक्ति की होगी.

इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, राहुल विश्वकर्मा, हरिराम साहू, अमरू निषाद, गोविंद राम साहू, भारत भूषण साहू, प्रेमलाल विश्वकर्मा, विक्की साहू, रामेश्वर ठाकुर, छन्नूलाल, दिनेश साहू, विजय,  शेख मुजीब, थानेश्वर सुरेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार, दारा विश्वकर्मा, जितेंद्र चंद्रकार, प्रहलाद यादव, राकेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, विजय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU