रायपुर:खाद्य विभाग, नापतौल विभाग एवं नगर निगम दुर्ग के अमले द्वारा दुर्ग जिले में नमक के अवैध विक्रय करने वाले संस्थानों पर कार्यवाही करते हुए 62 हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई है.
यह भी पढ़े :MRP से अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों पर 65 हजार रूपये का जुर्माना-
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई 2020 में दुर्ग और भिलाई के 11 संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान नमक के अवैध विक्रय करने वाले विकास ट्रेडर्स इन्द्रा मार्केट से 2 हजार रूपए, प्रसिद्धि ट्रेडर्स गंज पारा से 15 हजार रूपए, चांदमल ट्रेडर्स गंज पारा से 5 हजार रूपए और बाबा जी साल्ट गंज पारा दुर्ग से 30 हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। नागर इंटरप्राईजेश लिंक रोड भिलाई के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपए जुर्माना की गई है.
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते वक्त मौजूद नहीं रहे श्रद्धालु
लाॅक डाउन में यात्रा के लिए बनाया फर्जी परिवहन पास एफआईआर दर्ज