अन्य राज्यों में लाॅकडाउन से फंसे श्रमिकों एवं नागरिको को ट्रेन से लाने की कार्रवाई प्रारम्भ-

फाइल फोटो
फाइल फोटो

महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे श्रमिक एवं व्यक्ति जो अपने निवास के गृह राज्य में वापस जाना चाहते हैं (स्वयं के साधन से जाने वाले पास हेतु आवेदन करने वालों को छोड़कर) के पंजीयन के लिए सभी जिलों में एकरूपता के लिए ऑन लाईन एप्लीकेशन बनाया गया है.

कलेक्टर कार्यालय में विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे अपने निवास के राज्यों में वापस जाने के ईच्छुक श्रमिकों एवं व्यक्तियों का आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय के द्वारा स्वीकार किए गए उक्त सभी आवेदनों को लिंक अपलोड किया जा रहा है.

इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था 11 मई 2020 से आमजनों के लिए भी खोला जाएगा। 29 अप्रैल 2020 से श्रमिको, व्यक्तियों से प्राप्त किए गए आवेदनों को 11 मई 2020 के पूर्व अनिवार्यतः अपलोड करने को कहा गया हैं। इसी प्रकार नवीन प्राप्त होने वाले आवेदनों को भी ऑनलाईन पंजीयन प्रविष्टि किया जाए.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवा का अनुरोध ( प्वाइंट टू प्वाइंट )
छत्तीसगढ़ राज्य सीमा में-
स्टार्टिंग प्वाइंट स्टेशन प्रस्तावित ट्रेन संख्या एण्ड प्वाइंट स्टेशन आगमन का समय/दिनांक
साबरमती अहमदाबाद गुजरात
ट्रेन 1 1 बिलासपुर सुबह 09:00 बजे 11 मई 2020
साबरमती अहमदाबाद गुजरात
ट्रेन 2 1 बिलासपुर सुबह 09:00 बजे 12 मई 2020
विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश 1 बिलासपुर सुबह 09:00 बजे 13मई 2020
पठानकोट, पंजाब 1 चम्पा सुबह 09:00 बजे 12 मई 2020
लखनऊ, उ.प्र.
प्रस्थान 12 मई 2020 1 रायपुर सुबह 09:00 बजे 13 मई 2020
लखनऊ, उ.प्र.
प्रस्थान 13 मई 2020 1 भाठापारा सुबह 09ः00 बजे 14 मई 2020
लखनऊ, उ.प्र.
प्रस्थान 14 मई 2020 1 रायपुर सुबह 09:00 बजे 15 मई 2020
लखनऊ उ.प्र.
प्रस्थान 15 मई 2020 1 भाठापारा सुबह 09:00 बजे 16 मई 2020
लखनऊ, उ.प्र.
प्रस्थान 16 मई 2020 1 रायपुर सुबह 09:00 बजे 17 मई 2020
मुजफ्फरपुर, बिहार
प्रस्थान 15 मई 2020 1 रायपुर सुबह 09:00 बजे 16 मई 2020
दिल्ली
प्रस्थान 14 मई 2020 1 बिलासपुर सुबह 09:00 बजे 15 मई 2020

गौठान वाले ग्रामों में ही होंगे खरीफ फसल के प्रदर्शन-